राष्ट्रीय

चार बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को देंगे एक लाख रुपये- शिवराज सिंह चौहान के बनाए परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का ऐलान

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने कहा कि 4 संतान पैदा करने वाले ब्राह्मण युगलों को बोर्ड देगा एक लाख

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 07:42 am

Anish Shekhar

सनातन धर्म की समृद्धि के लिए विवाह के बाद चार संतानों को जन्म दें। चार संतान को जन्म देने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से एक लाख रुपए की राशि भेंट की जाएगी। मैं अध्यक्ष रहूं या नहीं, यह धनराशि निश्चित रूप से मिलती रहेगी। यह बात मप्र सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने कही। वे रविवार को इंदौर में सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उनके इस बयान की चर्चा दिनभर रही।
राजोरिया ने कहा कि उनके बोर्ड की ओर से समाज के जरूरतमंद बालिकाओं का सर्वे भी किया जा रहा है, ताकि आइआइटी, आइआइएम, नीट जैसी तैयारी समेत विवाह में उनकी मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि समाज के युवक-युवतियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे देश के भविष्य के निर्धारक हैं, इसलिए उन्हें एक या दो बच्चे पैदा करने के बजाय चार बच्चे तो कम से कम पैदा करना ही चाहिए। अब जो भी युगल शादी करें, वे इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें चार बच्चे पैदा करना हैं, अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे। अपने राष्ट्र, समाज, धर्म की रक्षा और समृद्धि के लिए हमें यह संकल्प करना ही होगा। हमारे पूर्वजों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत त्याग किए हैं। हमें भी उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे, यही वक्त की मांग है।

Hindi News / National News / चार बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को देंगे एक लाख रुपये- शिवराज सिंह चौहान के बनाए परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का ऐलान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.