राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर के एजी स्क्वायर पर जाकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अंबेडकर हमारे संविधान के निर्माता, एक राजनेता और दूरदर्शी हैं, जिन्होंने सामाजिक असमानताओं के खिलाफ अथक संघर्ष किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बाबा अंबेडकर के संघर्ष को याद करते हुए ‘एक्स’ पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को नमन करते हैं। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। जय भीम! यह भी पढ़ें