राष्ट्रीय

BPSC Mains Exam Date 2022 Out: BPSC मेंस परीक्षा का डेट जारी, 22 से 28 अक्टूबर को होगी परीक्षा

BPSC ने परियोजना प्रबंधक और ऑडिटर के मेंस की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यह दोनों परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए परीक्षा से 1 हफ्ते पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

Sep 22, 2022 / 02:06 pm

Archana Keshri

BPSC Project Manager and Auditor Recruitment Mains Exam Date

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ध्यान दें। BPSC ने परियोजना प्रबंधक (Project Manager) के मेंस परीक्षा की डेट जारी कर दी है। यह परीक्षा 22 और 28 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा से 1 हफ्ते पहले जारी कर दिया जाएगा। जिसे डाउनलोड कर के उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा 10 बजे से लेकर 1 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन 1:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक किया जाएगा। पहले दिन शनिवार को सामान्य हिंदी और ऑपश्नल सब्जेक्ट की परीक्षा होगी। आयोग की तरफ से यह भी नोटिस जारी किया गया है कि ऑपश्नल सब्जेक्ट का चयन अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आमंत्रित आवेदन में किया जा चुका है। मगर अभ्यर्थी अपने ऑपश्नल सब्जेक्ट में किसी भी प्रकार के बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें 30 सिंतबर 2022 तक बदलने का मौका दिया गया है। यानी कि अभ्यर्थी ऑपश्नल सब्जेक्ट चेंज कर सकता है।


इससे पहले आयोग ने ऑडिटर के मेंस परीक्षा का डेट जारी कर दिया है। ऑडिटर की परीक्षा 2, 3 और 4 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भी दो शिफ्ट में होगी। पहले दिन बुधवार को सामान्य हिंदी, सामान्य अध्यन की परीक्षा होगी, दूसरे दिन सामान्य अध्यन और तीसरे दिन वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी। बाकी परीक्षा से संबंधित अहम जानकारियां अभ्यर्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

यहां जाकर डाउनलोड करें BPSC 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम का एडमिट कार्ड

Hindi News / National News / BPSC Mains Exam Date 2022 Out: BPSC मेंस परीक्षा का डेट जारी, 22 से 28 अक्टूबर को होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.