राष्ट्रीय

BPSC Exam: प्रशासन ने गुरु रहमान को भेजा नोटिस, सबूत दो वरना…

BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों पर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है। पटना पुलिस ने प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान को नोटिस जारी किया है।

पटनाDec 28, 2024 / 05:53 pm

Shaitan Prajapat

BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों पर अब पुलिस कार्रवाई कर रही है। पटना पुलिस ने प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि उन्हें थाने में आकर पेपर लीक संबंधित सबूत पेश करे। यह मामला बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा हुआ है। गुरु रहमान को शनिवार को गर्दनीबाग थाना में पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें कहा गया है कि अगर उनके पास पेपर लीक होने के कोई सबूत हैं, तो उन्हें वह सबूत लेकर आए।

…तो दर्ज किया जाएगा मामला

प्रशासन के नोटिस में स्पष्ट हो गया है कि अगर गुरु रहमान साक्ष्य पेश नहीं कर पाते है तो उनपर बीपीएससी की छवि को खराब करने का आरोप लगेगा। सबूत नहीं मिलने पर यह माना जाएगा कि वह सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। नोटिस में यह भी कहा गया है कि गुरु रहमान सबूत नहीं लेकर आते है तो उनके खिलाफ बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।

गर्दनीबाग में धरने में हुए थे शामिल

आपको बता दें कि 26 दिसंबर को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे थे। उस दौरान छात्रों के प्रदर्शन में साथ देने चर्चित शिक्षक गुरु रहमान भी पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों का हौसला बढ़ाया था। पत्रकारों से चर्चा के दौरान छात्रों का पक्ष लेते हुए कहा था कि दोबारा परीक्षा के अलावा कोई मांग नहीं है। पुलिस की लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए गुरु रहमान ने कहा था कि पुलिस ने जिस तरीके से लड़कियों को पीटा है, वह बहुत गलत है। उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Manmohan Singh Death: ‘मेरी गड्डी तो मारुति 800 है’, सुरक्षा गार्ड ने किए मनमोहन सिंह की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प खुलासे


बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी। इसे बाद बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने विरोध जताते हुए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था। बढ़ते मामले को लेकर देखते हुए बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया। वहीं, छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे और पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए थे।

Hindi News / National News / BPSC Exam: प्रशासन ने गुरु रहमान को भेजा नोटिस, सबूत दो वरना…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.