राष्ट्रीय

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा अपडेट: Patna के बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द, आयोग ने नई डेट को लेकर कही ये बात

BPSC Exams Patna Bapu Exam Center Cancelled: आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि तकनीकी टीम ने हंगामा करने और अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर ली है। बुकलेट और अटेंडेंस शीट लूटने और फाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटनाDec 16, 2024 / 08:14 pm

Akash Sharma

BPSC Exams Patna Bapu Exam Center Cancelled

BPSC Exams Patna Bapu Exam Center Cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के अनुसार, 13 दिसंबर को BAPU परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सोमवार को दो FIR दर्ज की गईं और उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई गईं। पटना DPRO ने घटना के CCTV का एक वीडियो शेयर किया है। इसी बीच BPSC चेयरमैन परमार रवि मनुभाई (Parmar Ravi Manubhai) ने एक्शन लिया और पटना के बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी।

पटना DM ने कही ये बात

पटना DM ने कहा, ’13 दिसंबर को उपद्रवियों के एक समूह ने पटना में बापू परीक्षा परिसर पर धावा बोल दिया और BPSC परीक्षा रद्द करने का प्रयास किया। प्रयास को विफल कर दिया गया, 2 FIR दर्ज की गईं। उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं।’

BPSC चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने दी ये जानकारी

BPSC चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। रद्द परीक्षा के बावजूद, सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि तकनीकी टीम ने हंगामा करने और अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर ली है। बुकलेट और अटेंडेंस शीट लूटने और फाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की नई तिथि को लेकर भी आयोग ने बयान दिया। रद्द हुई परीक्षा की नई डेट जल्द ही BPSC की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी। दोबारा परीक्षा लेकर भी एक साथ ही परिणाम जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अगर अतुल सुभाष आत्महत्या केस में पत्नी दोषी साबित हुई तो कितने साल की होगी सजा?

Hindi News / National News / BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा अपडेट: Patna के बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द, आयोग ने नई डेट को लेकर कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.