‘बिना पेपर लीक के नहीं हो रही परीक्षा’
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज की स्थिति में ये सरकार कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पाती है। 10वीं से लेकर BPSC की परीक्षा ये सरकार बिना पेपर लीक के करवा नहीं पा रही है। जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं वो लाठी खा रहे हैं, लेकिन ये सरकार सुनने का नाम ही नहीं ले रही है। हमारे अभ्यर्थी और नौजवान सरकार से परेशान हो चुके हैं। आने वाले समय में यही हमारे नौजवान सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे।
‘बिहार में बढ़ा सियासी पारा’
छात्र को डीएम द्वारा थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस मामले को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि किसी भी डीएम को थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं है। इस मामले की जांच होगी और जो भी इस मामले में दोषी पायाा जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह गलत बात है और इसकी जांच होनी चाहिए।