राष्ट्रीय

केजरीवाल के खिलाफ पत्नी-पति दोनों ने भरा पर्चा, किस पार्टी से भरा नामांकन, क्या है दोनों की राजनीतिक पृष्ठभूमि?

New Delhi Seat: अरविंद केजरीवाल की इस सीट पर बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। अब सीट पर उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 12:59 pm

Anish Shekhar

दिल्ली के विधानसभा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सबसे हॉट सीट बनी नई दिल्ली विधानसभा में भी मुकाबला रोचक हो चला है। अरविंद केजरीवाल की इस सीट पर बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। अब सीट पर उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। बुधवार (15 जनवरी) को स्वाति सिंह ने चुनाव आयोग के कार्यालय जाकर अपना पर्चा भरा। अब वे अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ अपने पति प्रवेश वर्मा के सामने भी उम्मीदवार बन गई हैं।

स्वाति सिंह ने क्यों भरा पर्चा

हालांकि, स्वाति सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने बैकअप उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। उनका कहना है कि अगर उनके पति प्रवेश वर्मा का नामांकन स्वीकार हो जाता है, तो वे अपना नाम वापस ले लेंगी। स्वाति सिंह ने महिलाओं को जूते पहनाने के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा महिलाओं का सम्मान करते हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने के आदी हैं।

केजरीवाल को दे रहे कड़ी चुनौती

इससे पहले, बुधवार को ही बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह इस सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं। पर्चा भरने से पहले प्रवेश वर्मा ने एक पदयात्रा निकाली, जिसमें उनके समर्थक भी साथ थे। यात्रा से पहले, उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए। प्रवेश वर्मा ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को लूटा और उनके सपने बेचने का काम किया है। उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। आज दिल्ली में इतना प्रदूषण है कि सांस लेने के लिए हवा नहीं है, और यमुना में पीने का पानी भी नहीं है।”
वहीं, महिलाओं को जूते पहनाने के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता को खरीदने की कोशिश कर रही है। बीजेपी को लगता है कि जूते बांटने से वे दिल्ली के लोगों को अपनी ओर खींच सकते हैं।

Hindi News / National News / केजरीवाल के खिलाफ पत्नी-पति दोनों ने भरा पर्चा, किस पार्टी से भरा नामांकन, क्या है दोनों की राजनीतिक पृष्ठभूमि?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.