राष्ट्रीय

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए BJP के दोनों सांसद, संसद में धक्का मुक्की के दौरान हुए थे घायल

Parliament Scuffle: संसद परिसर में विपक्ष और NDA के सदस्यों के बीच हाल ही में धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों सांसद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में एडमिट थे।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 02:42 pm

Ashib Khan

pratap sarangi mukesh rajput

Parliament Scuffle: संसद परिसर में विपक्ष और NDA के सदस्यों के बीच हाल ही में धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों सांसद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में एडमिट थे। बता दें कि दोनों सांसदों को ICU में निगरानी में रखा गया था और 21 दिसंबर को एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 

PM मोदी ने फोन पर की थी बात

संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए थे। दोनों नेताओं के घायल होने के बाद बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद  राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था। इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती बीजेपी के दोनों सांसदों से पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत की थी। 

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था आरोप

बता दें कि इस घटना पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का देकर घायल किया है। इस घक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए। इन सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप को खारिज कर दिया था। वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का मुक्की की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चोटिल होते-होते बचे।

चोटिल होने के बाद क्या बोले थे प्रताप सारंगी

संसद परिसर में धक्का मुक्की में प्रताप सारंगी घायल हो गए थे। घायल होने पर बीजेपी सांसद सारंगी ने कहा था कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया। 
यह भी पढ़ें

Delhi News: LG ने ट्वीट कर उजागर की समस्याएं, CM Atishi ने दौरा कर कहा धन्यवाद

Hindi News / National News / अस्पताल से डिस्चार्ज हुए BJP के दोनों सांसद, संसद में धक्का मुक्की के दौरान हुए थे घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.