राष्ट्रीय

दुबई-जयपुर सहित 45 फ्लाइटों को बम की धमकी, करीब 135 करोड़ का नुकसान

Bomb Threat: सोशल मीडिया पर देशी-विदेशी एयरलाइंस की उड़ानों में बम रखने वाली धमकियों का सिलसिला शनिवार को भी बरकरार रहा।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 10:21 am

Shaitan Prajapat

Bomb Threat: सोशल मीडिया पर देशी-विदेशी एयरलाइंस की उड़ानों में बम रखने वाली धमकियों का सिलसिला शनिवार को भी बरकरार रहा। इसके कारण पिछले 24 घंटों में दुबई से जयपुर, दिल्ली- इस्तांबुल सहित 45 से ज्यादा उ़ड़ानें प्रभावित हुईं। हालांकि किसी विमान की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पिछले छह दिन में 70 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो अमरीकन एयरलाइंस, जेट ब्ल्यू और एयर न्यूजीलैंड शामिल हैं।
इस बीच, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेक्यूरिटी (बीसीएएस) के अधिकारियों ने एयरलाइंस कंपनियों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने एयरलाइंस कंपनियों को यह निर्देश दिया कि धमकियों को हल्के में न लें और निर्धारित एसओपी का पालन करते हुए इसकी जानकारी संबंधित एजेंसियों से साझा करें। धमकियों के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानी और एयरलाइंस को हो रहे नुकसान पर भी चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें

Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, ‘माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’

जयपुर-फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग

दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। विमान में 189 यात्री सवार थे। दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की एक फ्लाइट (यूके17) को भी बम की धमकी के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में उतारना पड़ा।

एक धमकी से तीन करोड़ का नुकसान

अनुमान के मुताबिक एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण करीब तीन करोड़ रुपए का नुकसान होता है। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण अतिरिक्त ईंधन जलाना पड़ता है। इस कारण करीब एक करोड़ का नुकसान होता है। विमान का पार्किंग शुल्क, यात्रियों और पायलटों को होटल में ठहराने का खर्चा और यात्रियों को मुआवजे के कारण यह खर्चा करीब तीन करोड़ बैठता है।

Hindi News / National News / दुबई-जयपुर सहित 45 फ्लाइटों को बम की धमकी, करीब 135 करोड़ का नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.