मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो…
ईमेल में लिखा गया था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं। बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं। मेल में लिखा था, बम धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि तुम सब इसी लायक हो। मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो विस्फोट होना तय है। दिल्ली में ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही : आतिशी
सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिख, दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। राजधानी में आए दिन ऐसी अप्रिय घटनाएं देखने को मिल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो गई है।
अमित शाह को आकर देना चाहिए दिल्ली वालों को जवाब: केजरीवाल
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक बार फिर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली वालों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की इतनी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी थी। अमित शाह को आकर दिल्ली वालों को जवाब देना चाहिए। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के पोस्ट को शेयर किया, जिसमें दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बारे में बताया।
दिल्ली में 40 स्कूलों को बम की धमकी
गौरतलब है कि रविवार सुबह दिल्ली के दो बड़े नामी स्कूल डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका सहित करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी ई-मेल के जरिए दी है। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन सभी बच्चों को घर भेज दिया है। धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे।