बताया जा रहा है कि देर रात 11:15 बजे एक कॉल से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि रात 3:20 पर जो फ्लाइट मॉस्को से दिल्ली एयरपोर्ट के T3 पर आ रही है उसमें बम रखा हुआ है। इसके बाद ढाई बजे के करीब सुरक्षा टीम अलर्ट हो चुकी थी। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों को भेजा गया। विमान को रनवे 29 पर उतारा गया। इसके बाद से ही विमान की चेकिंग की जा रही है।
फ्लाइट संख्या SU 232 में बम की सूचना से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट से 386 यात्रियों और 16 क्रू मेंबर्स को उतारा गया। इस समय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की सघन तलाशी जारी है।
IndiGo के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट को आया अज्ञात ईमेल, मामला दर्ज
फिलहाल जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को ऐसी कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। बम मिलने की खबर के बाद अलग-अलग टीमें बनाई गईं। एक टीम ने यात्रियों की सख्ती से चेकिंग की। वहीं दूसरी टीम को प्लेन में चेकिंग करने की जिम्मेदारी मिली। एहतिहात के तौर पर हर चीज की गहनता से जांच की जा रही है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, पहली नजर में बम की इस कॉल को एक अफवाह की तौर पर देखा जा रहा है।