
Bollywood film screened in Manipur after 20 years
मंगलवार को भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पिछले तीन महीने से जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में 20 साल बाद कोई हिंदी फिल्म दिखाई गई है। मणिपुर के चुराचांदपुर में एक अस्थायी ओपन एयर थिएटर में पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’(Uri: The Surgical Strike) दिखाई गई। जिसमें अभिनेता बिक्की कौशल लीड रोल में हैं। 20 साल बाद हिंदी फिल्म देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे।
20 साल पहले लगाया गया था बैन
बता दें कि मणिपुर में 20 साल पहले मैतेई लोगों ने हिंदी फिल्मों पर बैन लगा दिया था, इस फिल्म का आयोजन आदिवासी संगठन ‘हमार छात्र संघ’ (एचएसए) किया था। HSA ने इस फिल्म के जरिए रेवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट’ द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया है। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘दो दशक से अधिक समय से हमारे शहर में एक भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है।
स्क्रीनिंग से पहले बजाया गया राष्ट्रगान
गौरतलब है कि घाटी में दो दशक बाद फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान बजाया गया और फिल्म देखने आए सभी लोगों ने भारत माता की जयघोष भी लगाए। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने अपने बयान में कहा कि यह कदम मेइती समूहों की राष्ट्र-विरोधी नीतियों को चुनौती देना और भारत के प्रति अपना प्यार दिखाना है।
ये भी पढ़ें: शिमला लैंडस्लाइड में अबतक 13 शव बरामद, 21 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
Updated on:
16 Aug 2023 02:45 pm
Published on:
16 Aug 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
