निजी कंपनी ने किया था कुरियर
यह एक निजी कुरियर कंपनी के द्वारा डेलिवर किया गया था। इस कंपनी के पार्षल पर शशिकला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। जब कंपनी ने फोन किया तो शशिकला घर से बाहर थीं। उन्होंने बसम्मा से कहा कि वे इस पार्सल को रिसीव कर लें और उसे खोलकर चेक भी कर लें। इसके बाद शहीद की पत्नी ने इसे चेक करने के लिए प्लग में लगाया था और फिर हेयर ड्रायर में ब्लास्ट हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
ब्लास्ट में उड़े दोनों हाथ
इस धमाके में शहीद की पत्नी के दोनों हाथ उड़ गए। इसके बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि यह हेयर ड्रायर विशाखापट्टनम में बनाया गया था। इसके बाद इसे बागलकोट से भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की अगल-अलग एंगल से जांच कर रही है।
विस्फोट की आवाज सुनकर दौड़े पडोसी
बता दें कि हेयर ड्रायर के धमाके की आवाज़ इतनी तेज थी कि जब पड़ोसियों ने इसकी आवाज़ सुनी तो वे दौड़े और देखा कि महिला घायल पड़ी है। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।