राष्ट्रीय

AC Blast: एसी का कंप्रेसर फटने से मकान में जोरदार धमाका, बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

AC Blast: हरियाणा के बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 के एक मकान में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में तीन बच्चें सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया।

चण्डीगढ़ हरियाणाMar 22, 2025 / 10:04 pm

Shaitan Prajapat

Blast in AC compressor in Bahadurgarh, Haryana, four people died

बहादुरगढ़ः AC का कंप्रेशर फटने से घर में जोरदार धमाका, परिवार के 4 लोगों की मौत

AC Blast: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सेक्टर-9 पुलिस चौकी के पास एक घर में एसी कंप्रेसर फटने से भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, लेकिन जब तक राहत कार्य शुरू हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।

घर में धमाके के बाद लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में लगे एसी का कंप्रेसर अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद पूरे घर में आग फैल गई, जिससे वहां मौजूद तीन मासूम बच्चों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरे कमरे में चारों तरफ धुआं फैल गया। हादसे में घायल पुरुष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस और दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा

धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में मौजूद चारों लोगों की जान जा चुकी थी। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

IED Attack: नक्सलियों ने CRPF पर किया हमला, एसआई शहीद और एक जवान घायल


किराए के मकान में रह रहा था परिवार

मृतक परिवार इस घर में किराए पर रह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एसी में खराबी के कारण कंप्रेसर में अत्यधिक दबाव बन गया, जिससे यह विस्फोट हुआ। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं कोई तकनीकी गड़बड़ी तो इस हादसे की वजह नहीं बनी।

Hindi News / National News / AC Blast: एसी का कंप्रेसर फटने से मकान में जोरदार धमाका, बच्चों सहित 4 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.