राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में टिकट नहीं मिलने पर भड़के कार्यकर्ता, BJP ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, रैना ने खुद को कमरे में किया बंद

विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की पहली सूची में 15 प्रत्याशियों के नाम थे, वहीं दूसरी सूची में सिर्फ एक प्रत्याशी को रखा गया है। पहली सूची जारी होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी देखने को मिल रही हैं।

जम्मूAug 26, 2024 / 04:15 pm

Ashib Khan

Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में चुनावी बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की पहली सूची में 15 प्रत्याशियों के नाम थे, वहीं दूसरी सूची में सिर्फ एक प्रत्याशी को रखा गया है। पहली सूची जारी होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी देखने को मिल रही हैं। भाजपा कार्यालय (Bjp Office) के बाहर कार्यकर्ता प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना (Ravinder Raina) ने खुद को कमरे में बंद कर लिया हैं और उनके कमरे के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। रैना पार्टी ऑफिस में किसी से नहीं मिल रहे हैं। 
दूसरी सूची हुई जारी

पहली लिस्ट जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इसी हंगामे के बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक प्रत्याशी को रखा गया है। चौधरी रोशन हुसैन को कोकरनाग सीट से टिकट दिया गया है। बता दें कि कोकरनाग सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट है। 
नाराज कार्यकर्ताओं से की जाएगी बात-रैना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं से बात की जाएगी, कोई भी साथी नाराज नहीं हो। टिकट बंटवारे में राष्ट्र भावना से काम किया गया। हम लोगों के लिए राष्ट्र पहले है, उसके बाद पार्टी है। रैना ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से नाराज नहीं होने की अपील भी की है। 
तीन चरणों में होंगे चुनाव

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है। आखिरी बार साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था।
यह भी पढ़ें

PDP का घोषणा पत्र जारी, महबूबा मुफ्ती ने किए कई वादे, कांग्रेस और NC से गठबंधन पर बोलीं- एजेंडा मानेंगे तब ही होगा गठबंधन

Hindi News / National News / जम्मू कश्मीर में टिकट नहीं मिलने पर भड़के कार्यकर्ता, BJP ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, रैना ने खुद को कमरे में किया बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.