दूसरी सूची हुई जारी पहली लिस्ट जारी होने के बाद टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इसी हंगामे के बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक प्रत्याशी को रखा गया है। चौधरी रोशन हुसैन को कोकरनाग सीट से टिकट दिया गया है। बता दें कि कोकरनाग सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीट है।
नाराज कार्यकर्ताओं से की जाएगी बात-रैना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं से बात की जाएगी, कोई भी साथी नाराज नहीं हो। टिकट बंटवारे में राष्ट्र भावना से काम किया गया। हम लोगों के लिए राष्ट्र पहले है, उसके बाद पार्टी है। रैना ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से नाराज नहीं होने की अपील भी की है।
तीन चरणों में होंगे चुनाव जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है। आखिरी बार साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था।