राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: नवीन पटनायक के साथ नहीं बनी बात, ओडिशा की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर बीजेपी अकेले लड़ेगी चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: कई दिनों से गठबंधन को लेकर ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बीजू जनता दल (BJD) के बीच बैठकें जारी थीं।

Mar 22, 2024 / 09:08 pm

Paritosh Shahi

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर चुका है। मतदान सात चरणों में होना है। इसको लेकर पक्ष-विपक्ष की सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। एनडीए और इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी के बीच गठबंधन की बातचीत विफल हो गई है। ओडिशा बीजेपी चीफ मनमोहन सामल ने ऐलान कर दिया गया है कि पार्टी अकेले ही आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओडिशा बीजेपी प्रमुख मनमोहन सामल ने लिखा, “विगत 10 वर्षों से, नवीन पटनायक जी के नेतृत्व में ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजेडी) पार्टी केंद्र की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। अनुभव में आया है कि देशभर में जहां भी डबल इंजन की सरकार रही है, वहां विकास व गरीब कल्याण के कार्यों में तेजी आई है और राज्य हर क्षेत्र में आगे बढे हैं। लेकिन आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुँच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा, “ओडिशा-अस्मिता, ओड़िसा-गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर हमारी चिंताएं हैं। 4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकाँक्षाओं को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।”

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: नवीन पटनायक के साथ नहीं बनी बात, ओडिशा की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर बीजेपी अकेले लड़ेगी चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.