
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी चुनाव से पहले दिल्ली में अपने 10 हजार कार्यकर्ताओं को ‘नमो योद्धा’ के तौर पर तैनात करेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबकि, इन योद्धाओं का काम मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे केंद्रीय कल्याण योजना के लाभार्थियों से प्रशंसापत्र एकत्र करके दिल्ली में आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करने वाला लेख लिखना होगा। बीजेपी राजधानी में लोकसभा चुनावों के लिए अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन अभियान के बीच अंतर को खत्म करेगी।
राजधानी के कोने-कोने में जाएंगे नमो योद्धा
दिल्ली बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख रोहित उपाध्याय ने बताया कि नमो वारियर्स राजधानी दिल्ली के सभी 7 शहरों के प्रत्येक कोने में जाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना, पीएमएवाई आदि जैसी केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं के पॉजीटिव प्रभाव के प्रशंसापत्र इकट्ठा करेंगे, जिनका लाभ राजधानी के लोगों को मिला है, साथ ही दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की उपेक्षा के कारण उनके सामने आने वाली समस्याओं को उजागर करें।” राजनीति के जानकार मानते है कि भाजपा अपने इस पहल के सहारे मतदाता के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को उजागर करने के अलावा आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को निशाना बनाएगी
चुनाव को लेकर पार्टी ने बनाईं कई तरह की रणनीतियां
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की रणनीतियां बनाई हैं। इनमें वालंटियर्स को तैनात करने से लेकर जनता के मुद्दों को उठाने तक का काम किया जाएगा। मतदान केंद्र स्तर तक सोशल मीडिया एनफ्लूएंसर्स और स्वयंसेवकों को शामिल करने जा रही पार्टी ने कहा कि कार्यक्रम के लिए चुने गए लोग पहले “प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने” का प्रयास करेंगे। फिर चुनावों से पहले सड़कों से डिजिटल क्षेत्र तक “पॉजीटिव और नेगेटिव दोनों तरह की प्रतिक्रिया” को देखेंगे।
Updated on:
02 Mar 2024 05:56 pm
Published on:
02 Mar 2024 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
