राष्ट्रीय

दिल्ली में RSS का ‘ड्राइंग रूम’ प्लान, AAP-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन!

Delhi Election: दिल्ली में चुनाव से पहले संघ जहां ड्राइंग रूम मीटिंग से लोगों को साधने में जुटा है, वहीं बीजेपी ने झुग्गियों पर फोकस बढ़ाया है।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 07:40 am

Anish Shekhar

दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार कई चुनावों से हार रही भाजपा के लिए इस बार करो या मरो जैसी स्थिति है। यही वजह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा दोनों ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी है। संघ जहां ड्राइंग रूम मीटिंग से लोगों को साधने में जुटा है, वहीं बीजेपी ने झुग्गियों पर फोकस बढ़ाया है। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके बाद चुनाव आयोग चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा।

2 लाख छोटी बैठकें करने में जुटा संघ

हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तरह दिल्ली में भी आरएसएस ने भाजपा के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क की रणनीति बनाई है। संघ ने छोटी-छोटी दो लाख बैठकें करने की तैयारी की है। ये ड्राइंग रूम बैठके होंगी, जिसमें 10 से 20 लोगों को वोट के लिए तैयार किया जाएगा। संघ ने पांच लाख घरों में जनसंपर्क करने की रणनीति बनाई है। इस दौरान देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए संघ के कार्यकर्ता वोट की अपील करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों के जरिए असंतुष्ट मतदाताओं को भी विभिन्न तर्कों से संतुष्ट करने की कोशिश होगी। किसी को विचारधारा के आधार पर मनाया जाएगा तो किसी को भाजपा शासित राज्यों की सफल योजनाओं का हवाला दिया जाएगा। दिल्ली में 13 हजार से अधिक बूथ हैं। हर बूथ क्षेत्र में 10 से 15 बैठकें होनी हैं।

1100 झुग्गियों पर फोकस

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरह ही भाजपा ने भी 1100 झुग्गियों पर खास फोकस किया है। वजह कि यहां के गरीब मतदाताओं का हर चुनाव में दिल्ली की पॉश कालोनियों की तुलना में ज्यादा मतदान होता है। भाजपा बड़े नेताओं की बड़ी सभाओं के अलावा झुग्गी बस्तियों में छोटी सभाएं कर मतदाताओं को लुभाएगी। भाजपा अपने चुनाव अभियान की अनौपचारिक शुरुआत भी झुग्गी बस्ती निवासियों के लिए आवासीय योजना से करेगी।

पीएम मोदी आज सौगातों से अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोक विहार में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की जनता को कई सौगातें देकर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) केलॉ फैकल्टी के ईस्ट कैंपस, द्वारका और रोशनपुरा-नजफगढ़ में डीयू के नए कैंपस का शिलान्यास करेंगे। मोदी अशोक विहार की झुग्गी वासियों के लिए बनाए गए 1675 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे।

Hindi News / National News / दिल्ली में RSS का ‘ड्राइंग रूम’ प्लान, AAP-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.