राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, पवन सिंह, किरण खैर, रीता बहुगुणा जोशी का कटा टिकट, आसनसोल से इनको बनाया उम्मीदवार

BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस नई लिस्ट में चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर पार्टी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आसन सोल का टिकट अब एसएस अहलूवालिया को दिया गया है।

Apr 10, 2024 / 02:33 pm

Akash Sharma

बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी

BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस नई लिस्ट में चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर पार्टी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आसन सोल का टिकट अब एसएस अहलूवालिया को दिया गया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1777974558458351859?ref_src=twsrc%5Etfw

जानिए किसका कटा टिकट किसको मिला मौका


-चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर की जगह संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार।

– मैनपुरी से मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को मिला टिकट।

– कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर बने उम्मीदवार।
– इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी , रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया गया ।

– फूलपुर से प्रवीण पटेल , वर्तमान सांसद केशरी देवी पटेल का टिकट कटा ।

– बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट । कर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को टिकट ।
– ग़ाज़ीपुर से पारस नाथ राय उम्मीदवार ।

– मछली शहर से बीपी सरोज लड़ेंगे।

– आसनसोल का टिकट अब एसएस अहलूवालिया को दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Delhi CM: सीएम अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे के अंदर दूसरा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में नहीं मिली राहत

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस और DMK युवाओं के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते, वेल्लोर में गरजे पीएम मोदी

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Lok Sabha Elections 2024: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, पवन सिंह, किरण खैर, रीता बहुगुणा जोशी का कटा टिकट, आसनसोल से इनको बनाया उम्मीदवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.