scriptBJP on Sanatana: सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है I.N.D.I.A., सोनिया-राहुल की चुप्पी पर भड़की बीजेपी | BJP on Sanatana : bjp ravi shankar prasad on sanatana dharma congress rjd udhayanidhi stalin | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP on Sanatana: सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है I.N.D.I.A., सोनिया-राहुल की चुप्पी पर भड़की बीजेपी

BJP on Sanatana: पूर्व कानून मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने देश में सनातन धर्म का हो रहे अपमान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। रविशंकर ने कांग्रेस के साथ साथ विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी निशाना साधा है। पूर्व कानून मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे से भी सवाल किया।

Sep 12, 2023 / 02:52 pm

Shaitan Prajapat

Ravi Shankar Prasad

Ravi Shankar Prasad

BJP on Sanatana: देश में इन दिनों सनातन धर्म सुर्खियों में छाया हुआ है। बीते कुछ दिनों से दक्षिण भारत के कुछ नेता लगातार सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे रहे है। कोई इसकी डेंगू, मलेरिया, एचआईवी से तुलना कर रहे है तो कुछ इसको खत्म करने की बात कह रहे है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों करारा जवाब देने के लिए कहा था। अब पूर्व कानून मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने देश में सनातन धर्म का हो रहे अपमान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। रविशंकर ने कांग्रेस के साथ साथ विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी निशाना साधा है। पूर्व कानून मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे से भी सवाल किया।

सोनिया-राहुल चुप क्यों

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा है कि कहा कि सनातन को लेकर रोजाना नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मेरा पहला सवाल ये है कि सोनिया गांधी इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। इसके साथ ही बीजेपी नेता ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए है। पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Flying Taxis : भविष्य का हवाई सफर बदलकर रख देंगी ‘फ्लाइंग टैक्सियां’, इन चुनौतियों से पाना है पार

सनातन को बदनाम करने के लिए बना I.N.D.I.A.

बीजेपी नेता ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर घमंडिया गठबंधन से सवाल किया जा रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को सनातन धर्म के खिलाफ बनाया गया है। यह गठबंधन सनातन धर्म को खत्म चाहता है। बीजेपी ने कहा कि मैं कांग्रेस के अध्यक्ष और उनकी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप के अंदर किसी और धर्म पर टिप्पणी करने की हिम्मत है?

यह भी पढ़ें

महंगाई की मार: खाद्य महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के खर्च में इजाफा होने से लोग
परेशान

Hindi News / National News / BJP on Sanatana: सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है I.N.D.I.A., सोनिया-राहुल की चुप्पी पर भड़की बीजेपी

ट्रेंडिंग वीडियो