16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP ने घोसी सीट को बनाया प्रतिष्ठा का सवाल, पार्टी ने तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए उतारे प्रत्याशी

Byelection: भारतीय जनता पार्टी ने 5 सितंबर को देश के कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
 BJP made Ghosi seat a question of prestige


लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पूर्वांचल में सपा को बड़ा झटका दिया था। भाजपा ने सपा के विधायक दारा सिंह चौहान को फिर से पार्टी में शामिल करा सपा की विधानसभा में स्थिति को कमजोर करने की कोशिश की थी। वहीं, सपा ने भी घोसी सीट पर सुधारकर सिंह को उतारकर भाजपा को टक्कर देने की रणनीति बनाई है। राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि पार्टी ने इस उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। इसके लिए पार्टी के सभी बड़े नेता अभी से कैंप करने लगे है। पार्टी ने भी आज देश भर की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।

राजभर की भी होगी परीक्षा

घोसी विधानसभा सीट पर राजभर मतदाता संख्या अच्छी खासी है। पिछली बार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा के साथ थे, जबकि इस बार वह भाजपा के पाले में आ चुके हैं। ऐसे में यह ओम प्रकाश राजभर का पहली परीक्षा है। अब देखना ये है कि इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना चुकी भाजपा इस सीट को जीतने में कामयाब होती है या सपा अपनी सीट बरकरार रख लेगी।

भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान

वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी ने 5 सितंबर को देश के कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने यूपी की घोसी सीट सो दारा सिंह चौहान, उत्तराखंड के बागेश्वर सीट से पार्वती दास और केरल के पुथुप्पल्ली सीट से लिजिनलाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले गाड़ियों के नट-बोल्ट कसते नजर आए राहुल गांधी, लोगों से की मुलाकात