
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पूर्वांचल में सपा को बड़ा झटका दिया था। भाजपा ने सपा के विधायक दारा सिंह चौहान को फिर से पार्टी में शामिल करा सपा की विधानसभा में स्थिति को कमजोर करने की कोशिश की थी। वहीं, सपा ने भी घोसी सीट पर सुधारकर सिंह को उतारकर भाजपा को टक्कर देने की रणनीति बनाई है। राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि पार्टी ने इस उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। इसके लिए पार्टी के सभी बड़े नेता अभी से कैंप करने लगे है। पार्टी ने भी आज देश भर की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।
राजभर की भी होगी परीक्षा
घोसी विधानसभा सीट पर राजभर मतदाता संख्या अच्छी खासी है। पिछली बार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा के साथ थे, जबकि इस बार वह भाजपा के पाले में आ चुके हैं। ऐसे में यह ओम प्रकाश राजभर का पहली परीक्षा है। अब देखना ये है कि इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना चुकी भाजपा इस सीट को जीतने में कामयाब होती है या सपा अपनी सीट बरकरार रख लेगी।
भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान
वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी ने 5 सितंबर को देश के कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने यूपी की घोसी सीट सो दारा सिंह चौहान, उत्तराखंड के बागेश्वर सीट से पार्वती दास और केरल के पुथुप्पल्ली सीट से लिजिनलाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले गाड़ियों के नट-बोल्ट कसते नजर आए राहुल गांधी, लोगों से की मुलाकात
Published on:
14 Aug 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
