New Odisha Chief Minister: ओडिशा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक मंगलवार को यहां होगी जिसमें दल का नेता चुना जायेगा और जो राज्य का नया मुख्यमंत्री होगा।भाजपा संसदीय दल ने भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 12 जून को जनता मैदान में होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इससे पहले मोदी भुवनेश्वर में एक रोड शो करेंगे। उनका रोड शो जयदेव विहार से शुरू होगा और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह स्थल जनता मैदान में समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा शासित राज्यों के कुछ मुख्यमंत्रियों तथा अन्य पार्टी नेताओं के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है।
Hindi News / National News / ओडिशा में 11 जून को भाजपा विधायक दल की बैठक, 12 जून को Pm Modi की उपस्थिति में CM की शपथ