जांच के लिए आयोग का किया जाएगा गठन
BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो संदेशखाली की घटनाओं की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। आपने संदेशखाली की महिलाओं को फंसाया और उन्हें जेल भेज दिया। बीजेपी आपको महिलाओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज करने के लिए जेल भेजेगी। हम कानून के मुताबिक ब्याज सहित बदला लेंगे और संविधान की सीमाओं के भीतर रहेंगे।‘BJP सत्ता में नहीं आएगी’
वहीं टीएमसी प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगले 100 साल तक बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी। किसी को कुछ भी कहने के लिए टैक्स नहीं देना पड़ता और इसीलिए वह सब बकवास कह रहे हैं। इन बयानों का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। हम पिछले तीन-चार सालों से सुन रहे हैं कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आएगी। हकीकत में उनकी सीटें कम हो रही हैं।सीएम ने संदेशखाली का किया था दौरा
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को संदेशखाली का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और CPIM पर जमकर निशाना साधा। सीएम बनर्जी ने कहा कि यहां पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए बहुत पैसा खर्च किया गया है। संदेशखाली में बुरे लोगों को मत बुलाओ और उनके प्रभाव में मत आओ। उन्होंने कहा कि जो बीत गया सो भूल जाओ। यह भी पढ़ें