संधू ने पिछले महीने ही ज्वाइन की थी BJP
तरनजीत संधू 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी और पूर्व कांग्रेस नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SJPS) के संस्थापक सदस्य तेजा सिंह समुंद्री के पोते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के अंतर्गत राजनीति में कदम रखने वाले पूर्व राजनयिकों में शामिल संधू ने पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि उनकी तरह केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और एस जयशंकर भी पूर्व राजनयिक हैं। 1 फरवरी को रिटायर्ड होने के बाद संधू ने 23 फरवरी को अपने दादा की जयंती के बाद से अमृतसर में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे।
अमृतसर से लड़ेंगे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में पंजाब के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस लिस्ट में अमृतसर लोकसभा सीट से तरनजीत सिंह संधू का नाम भी शामिल है। संधू का मुकाबला AAP प्रत्याशी कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh) से होगा।