राष्ट्रीय

नीतीश की NDA में एंट्री बैन, नाक रगड़ेंगे तो भी…,Bihar में सियासी अटकलों के बीच बोले सुशील मोदी

Bihar Politics: बिहार में चल रही सियासी अटकलों के बीच BJP से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि चाहे वो नाक भी रगड़ ले, उनको बीजेपी में एंट्री नहीं मिलेगी। बिहार की जनता उनको नकार चुकी है। वो खुद अपनी पार्टी के लिए एक बोझ बन गए हैं। नीतीश कुमार काफी घबराहट में हैं इसीलिए एक-एक विधायाक को बुलाकर बात कर रहे हैं।

Jul 30, 2023 / 06:09 pm

Paritosh Shahi

नीतीश की NDA में एंट्री बैन, नाक रगड़ेंगे तो भी…,Bihar में सियासी अटकलों के बीच बोले सुशील मोदी

Bihar Politics: कल केंद्रीय नेता रामदास अठावले ने कहा था ‘नीतीश कुमार हमारे हैं, वो कभी भी हमारे साथ आ सकते हैं।’ इसके बाद सियासी अटकले लगनी शुरू हो गई थी कि क्या नीतीश फिर से बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अब इन अटकलों पर जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के दोबारा एनडीए में शामिल होने की खबरों के बीच सुशील मोदी ने बड़ी बात कही है। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार अगर एनडीए के साथ आना भी चाहे तो भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है। बीजेपी ने नीतीश कुमार के लिए सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


नीतीश अपनी पार्टी के लिए बोझ बन चुके हैं

आगे नीतीश पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा- अब नीतीश का समय जा चुका है। उनका वोट ट्रांसफर करने की क्षमता खत्म हो चुकी है। वो खुद अपनी पार्टी के लिए एक बोझ बन गए हैं। नीतीश कुमार घबराहट में हैं इसीलिए 13- 14 साल में पहली बार एक-एक विधायाक को बुलाकर बात कर रहे हैं और पार्टी नेताओं के संग बैठकें बुला रहे हैं।

नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। इसलिए सबसे मिल रहे हैं, क्योंकि जानते हैं कि पार्टी में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ऐसे में पार्टी बिखर न जाएं इसलिए ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं।

नीतीश फिर अपने नेताओं से मिल रहे

बता दें कि कुछ दिन पहले हीं नीतीश कुमार ने पार्टी के तमाम सांसदों और विधायकों से मुलाकात की थी, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। अब फिर नीतीश उसी मुलाकात की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज पार्टी के पूर्व लोकसभा और राज्यसभा एमपी के साथ-साथ पूर्व MLA और पूर्व MLC को भी अपने सरकारी आवास में एक-एक करके मुलाकात के लिए बुलाया। इन मुलाकातों को लेकर बिहार में सियासी हलचल भी तेज हो गई है कि अब नीतीश कुमार क्या करने वाले हैं?

Hindi News / National News / नीतीश की NDA में एंट्री बैन, नाक रगड़ेंगे तो भी…,Bihar में सियासी अटकलों के बीच बोले सुशील मोदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.