18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नीतीश के साथ हैं, लेकिन बिहार में BJP सरकार बनाने का संकल्प नहीं छोड़ा’, फ्लोर टेस्ट से पहले सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने जेडीयू चीफ नीतीश कुमार को सीएम के रूप में स्वीकार करके राज्य में अपनी सरकार बनाने का संकल्प नहीं छोड़ा है।

2 min read
Google source verification
samrat_choudhary.jpg

12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया कि भले आज बिहार में एनडीए की सरकार जरूर है, लेकिन संकल्प भाजपा की सरकार बनाने की है। बिहार भाजपा द्वारा आयोजित 'धन्यवाद, सम्मान सह संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार बनने की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार की सत्ता से जंगलराज के प्रणेता को हटाने के लिए भाजपा ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने स्थान पर खड़े होकर एक मिनट तक ताली बजाकर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

भाजपा अपना संकल्प पूरा करती है

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री बने सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और मंत्री बने प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया तथा 2024 में बिहार के सभी 40 की 40 लोकसभा सीटें जीतने का संकल्प भी लिया गया। चौधरी ने कहा कि भाजपा मंडल का भी समर्थन करती है कमंडल का भी समर्थन करती है। अगर आज हम सरकार में शामिल हैं तो इसका क्रेडिट कार्यकर्ताओं को जाता है। भाजपा गठबंधन जरूर करती है लेकिन बदलती नहीं है और गठबंधन धर्म का पालन भी करती है।

भाजपा को कमिटमेंट वाली पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपना संकल्प पूरा करती है। एनडीए सरकार का कमिटमेंट नौकरी देने का भी है लेकिन आज इसका क्रेडिट दूसरे लोग लेने में लगे हैं। उन्होंने राजद के नेता लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वे रोजगार का फॉर्मूला ही बताना चाहते हैं तो यह फॉर्मूला प्रदेश की जनता को बता दें कि डेढ़ वर्ष का बच्चा अरबपति कैसे बन सकता है, इससे किसी को रोजगार की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के 17 विधायक गायब! फ्लोर टेस्ट से पहले हो सकता है खेल

नीतीश को प्रधानमंत्री पद के वादे के साथ लुभाया था

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया, "हम जिस भी गठबंधन का हिस्सा हैं, उसका तब तक सम्मान करते हैं, जब तक वह बना हुआ है। हम नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही करेंगे, जिन्हें 'इंडी एलायंस' के लोगों ने प्रधानमंत्री पद के वादे के साथ लुभाया था, लेकिन उन्हें सही समय पर एहसास हुआ कि यह केवल भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाया गया एक समूह है।" चौधरी ने आगे कहा, "श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा पहली बार अनुच्छेद 370 के खिलाफ आवाज उठाए जाने के बाद पीढ़ियां गुजर गईं। जब नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया, तो इसे (अनुच्छेद 370) इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिया गया।"

12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

बता दें कि 12 फरवरी, सोमवार को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट भी है ऐसे में सरकार को बचाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बहुमत पाने के लिए तैयार है। हालांकि इसी बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की ओर से ये कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में खेला होगा।