राष्ट्रीय

‘BJP साल 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है’, सांसद पप्पू यादव ने लगाया बड़ा आरोप

Politics News: सांसद पप्पू यादव ने कहा 1942 से वो लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है। अंग्रेज के साथ है, मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाई। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को गलत समझना।

पटनाDec 23, 2024 / 05:48 pm

Ashib Khan

Pappu Yadav

Pappu Yadav: संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अंबेडकर पर दिए बयान के बाद सियासी हंगामा मचा हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह का विपक्ष द्वारा इस्तीफा मांगा जा रहा है। अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो चरित्र है, 1942 से वो लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है। अंग्रेज के साथ है, मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाई। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की विचारधारा को गलत समझना। 2003 में अटल जी की सरकार बनी तो उन्होंने SC-ST की नागरिकता पर ही सवाल खड़ा कर दिया। फिर जब मंडल कमीशन लागू हुआ तो समर्थन वापस ले लिया। ये लोग आरक्षण के विरोधी है। जातीय जनगणना की बात आती है तो विरोध करते हैं। ये आरक्षण विरोधी भी है, दलित विरोधी भी है, लगभग सारे विरोधी है। इस्तीफा तो इनको दे देना चाहिए। एक दिन प्रदर्शन करने का नहीं है, लगातार अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालनी चाहिए।

BJP पर लगाया यह बड़ा आरोप

सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाता हुए कहा कि चाइना और रूस के तर्ज पर ये लोग आजीवन राज करना चाहते है। ये लोग चाहते है कि संविधान ही बदल दो। इसलिए बाबा साहेब अंबेडकर इन लोगों के लिए बहुत ही छोटी चीज है, सावरकर से लेकर आज तक। अमित शाह को इस्तीफा देना ही चाहिए और अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालनी चाहिए जब तक इस्तीफा ना दे। 

अमित शाह ने क्या कहा था

बता दें कि संसद में अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। अगर इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्ष लगातार हमलावार हो गया और अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। बाद में अमित शाह ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता अंबेडकर का अपमान किया है और आरक्षण का विरोध किया है। 
यह भी पढ़ें

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन, कर दिया ये बड़ा ऐलान

Hindi News / National News / ‘BJP साल 1942 से ही लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है’, सांसद पप्पू यादव ने लगाया बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.