scriptयाद आ रहे….वे रणनीतिकार, जिन्होंने अपने दलों को चुनावी रणनीति से दिए नए आयाम  | BJP congress SP strategist Ahmed Patel Arun jaitley Amar Singh loksabha elections | Patrika News
राष्ट्रीय

याद आ रहे….वे रणनीतिकार, जिन्होंने अपने दलों को चुनावी रणनीति से दिए नए आयाम 

Explainer: इस जमीनी हकीकत से शायद ही कोई इनकार करे कि चुनाव जीतना भी एक कला है। ऐसी कला, जिसमेें पर्दे के पीछे रहकर चुनावी रणनीतिकार अपना काम करते हैं। इस बार कुछ ऐसे रणनीतिकार हमारे बीच नहीं है, जिन्होंने अपने दलों के लिए चुनावी रणनीति को नए आयाम दिए।

नई दिल्लीMay 17, 2024 / 09:24 am

Akash Sharma

Ahmed Patel Arun jaitley Amar Singh
Explainer: इस जमीनी हकीकत से शायद ही कोई इनकार करे कि चुनाव जीतना भी एक कला है। ऐसी कला, जिसमेें पर्दे के पीछे रहकर चुनावी रणनीतिकार अपना काम करते हैं। हर दौर में हर दल के पास चुनावी प्रबंधन को संभालने वाले रणनीतिकार होते हैं। देश के चुनावी इतिहास में अनेक रणनीतिकार हुए हैं। जिनकी रणनीति की अक्सर चर्चा होती है। इस बार कुछ ऐसे रणनीतिकार हमारे बीच नहीं है, जिन्होंने अपने दलों के लिए चुनावी रणनीति को नए आयाम दिए।
1. अहमद पटेल (कांग्रेस)- निधन 25 नवम्बर 2020- देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार अब हमारे बीच नहीं है। सालों तक वे कांग्रेस की चुनावी रणनीति के अगुवा बन रहे।

संसदीय अनुभव- 3 बार लोकसभा और 6 बार राज्य सभा सदस्य, केन्द्रीय मंत्री।
2. अरुण जेटली (भाजपा)- निधन 24 अगस्त 2019-पिछले दस वर्षों से केन्द्र की सत्ता पर काबिज भाजपा लम्बे समय तक चुनावी प्रबंधन के मास्टर रहे। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद उनका निधन हो गया।
संसदीय अनुभव : 4 बार राज्य सभा सदस्य व केन्द्रीय मंत्री

3. अमर सिंह (समाजवादी पार्टी)- निधन 1 अगस्त 2020- समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह राजनीतिक प्रबंधन के बेहतरीन राजनेता थे। सभी दलों में उनके मित्र थे। पत्रकारों से भी उनकी पटती थी।
संसदीय अनुभव- 4 बार राज्य सभा सदस्य

Hindi News / National News / याद आ रहे….वे रणनीतिकार, जिन्होंने अपने दलों को चुनावी रणनीति से दिए नए आयाम 

ट्रेंडिंग वीडियो