scriptदिल्ली में 26 वर्षों से सत्ता से बाहर है BJP, अब आप सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्राओं से बनाएगी माहौल | BJP chintan baithak in trinetra ganesha mandir in ranthambore party will halla bol against kejriwal and aam admi pary or delhi government | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में 26 वर्षों से सत्ता से बाहर है BJP, अब आप सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्राओं से बनाएगी माहौल

दिल्ली में BJP सत्ता में वापस लौटने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। रणथंभौर चिंतन बैठक में पार्टी ने दिल्ली में आप सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए नई रणनीति बनाई है।

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 01:10 pm

स्वतंत्र मिश्र

दिल्ली में 26 साल से सत्ता से बाहर चल रही भाजपा (BJP) ने रणथंभौर चिंतन बैठक (Ranthambore National Park) में चुनावी रणनीति तैयार की है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के खिलाफ माहौल बनाने के लिए भाजपा जल्द ही पदयात्रा और परिवर्तन यात्राओं को शुरू करने जा रही है। इन यात्राओं का स्वरूप फिलहाल तय किया जा रहा है। इसके अलावा बूथ स्तर पर भी लगातार कार्यक्रम किए जाएंगे।

बीजेपी अब दिल्ली सरकार के खिलाफ करेगी ये काम

भाजपा का मानना है कि शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में जेल जाने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की छवि पर आंच आई है। वहीं राज्य में बिजली, पानी और सड़क की भी समस्या पहले से काफी ज्यादा दिख रही है। ऐसे में भाजपा आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिजली, सड़क और पानी को मुद्दा बनाकर चुनावी अभियान चलाएगी।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में हुई लिया BJP ने ये फैसला

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि राजस्थान के रणथंभौर (Ranthambore National Park) में दिल्ली प्रदेश की बैठक आयोजित करने के पीछे प्रमुख कारण वहां प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Ganesha Temple) है। आप सरकार को हटाने के शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेशजी के द्वार पर पार्टी ने मंथन किया है।

यहां हर साल लगता है लक्खी मेला

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में हर साल सितंबर के महीने में लक्खी मेले (Lakkhi Mela in Trinetra Ganesh Mandir) का आयोजन होता है और इस मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां गणेश भगवान अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं। यह मंदिर सवाई माधोपुर (Trinetra Ganesha Mandir in Sawai Madhopur) से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह मंदिर लाल करौली पत्थर से बनाया गया है।

यह भी पढ़ें Haryana Assembly Election 2024: जाट और गुर्जर वोटों के बंटवारे से Congress-BJP में बेचैनी, बेटे आदित्य के लिए रणदीप सुरजेवाला ने झोंकी ताकत

Hindi News / National News / दिल्ली में 26 वर्षों से सत्ता से बाहर है BJP, अब आप सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्राओं से बनाएगी माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो