राष्ट्रीय

‘सरकारी आवास से बेड, बेसिन, AC और टोंटी उखाड़ ले गए Tejashwi Yadav,’ BJP के आरोपों पर बिहार में सियासत गर्म

Bihar Politics: बिहार में इस समय डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले को लेकर सियासत गरमा गई है। BJP ने पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav पर सरकारी आवास खाली करने के बाद वहां से सरकारी सामान ले जाने का आरोप लगाया है।

पटनाOct 07, 2024 / 04:57 pm

Ashib Khan

tejashwi yadav

Tejashwi Yadav: बिहार (Bihar) में इस समय डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी (BJP) ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर सरकारी आवास खाली करने के बाद वहां से सरकारी सामान ले जाने का आरोप लगाया है। बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल का कहना है कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास से बेड, बेसिन, AC, और नल की टोंटियां तक निकाल लीं हैं। बता दें कि अब डिप्टी सीएम का बंगला उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) को आवंटित हो गया है और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे खाली कर दिया है। 

इन चीजों के गायब होने का लगाया आरोप

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकारी आवास के जिम का सामान भी गायब हुआ है और बैडमिंटन कोर्ट के फ्लोर को भी हटा दिया गया है। उनका कहना है कि वे जल्द ही भवन निर्माण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सामान की लिस्ट जारी करेंगे, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन-कौन सी चीजें आवास से गायब हुई हैं।

तेजस्वी फोबिया से ग्रसित है BJP- RJD

वहीं बीजेपी के इस आरोप पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए तेजस्वी को जो बंगला मिला था उसको तेजस्वी यादव ने खाली कर दिया है। बीजेपी घटिया सियासत कर रही है। ओछी राजनीति कर रही है, बीजेपी आरोप लगा रही है कि तेजस्वी यादव ऐसी और कई सामान लेकर चले गए। तेजस्वी फोबिया से बीजेपी ग्रसित है।
यह भी पढे़ं- ‘ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें’, Lalu Prasad Yadav ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Hindi News / National News / ‘सरकारी आवास से बेड, बेसिन, AC और टोंटी उखाड़ ले गए Tejashwi Yadav,’ BJP के आरोपों पर बिहार में सियासत गर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.