चुनाव आयोग से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि आज बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और उनको यह बताया कि महाराष्ट्र के चुनाव में 6 नवंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्होंने फिर झूठ बोलने का प्रयास किया। राज्यों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया और संविधान को लहराकर फिर झूठ बोला कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने वाली है। संविधान को तोड़ने वाली है। संविधान को समाप्त करने वाली है। ये एकदम झूठा प्रचार है। इसको रोका जाना चाहिए।
‘राज्यों के लोगों को लड़ाने का कर रहे है प्रयास’
हमने चुनाव आयोग से ये भी कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलने के आदि हो गए है। बार-बार आपके कहने के बाद भी नोटिस देने के बावजूद भी बाज नहीं आ रहे हैं। आपस में कभी भाषा के आधार पर कभी इन्वेस्टमेंट के आधार पर राज्य के लोगों को ये लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि इलेक्शन की परिभाषा में नहीं आता है। हमने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए।
क्या बोले थे Rahul Gandhi
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कहा था कि संविधान केवल किताब नहीं है, बल्कि देश के महापुरुषों की सोच और हिंदुस्तान की आवाज है। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी-आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संविधान को खत्म करने में जुटे हैं। लेकिन हिंदुस्तान की जनता और इंडिया गठबंधन संविधान की हर कीमत पर रक्षा करेगा।