मौत की खबर सामने आते ही उत्तेजित हो उठे छात्र
किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुट गुरुवार देर रात आपस में भिड़ गए थे। इसमें घायल हुए छात्र को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। शनिवार को उसकी मौत की खबर सामने आते ही छात्र उत्तेजित हो उठे। उन्होंने BIT कॉलेज परिसर के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की। मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रैगिंग या किसी निजी विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। मारपीट की वजह और इसमें शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है। इस मामले में कॉलेज की ओर से आधिकारिक तौर पर पक्ष सामने नहीं आ पाया है।बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह होना है आज
बीआईटी का यह कैंपस शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां छात्रों के बीच अक्सर मारपीट की घटनाएं सामने आती रही हैं। इधर, आज बीआईटी मेसरा का 34वां दीक्षांत समारोह जीपी बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह के पहले छात्र की मौत से कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है। परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ये भी पढ़ें: Antiques: भारत को लौटाई गई 1440 प्राचीन वस्तुएं, तस्करी कर लाई गई थीं अमेरिका, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप