scriptBiparjoy Cyclone: गुजरात के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ा बिपरजॉय, दिल्ली समेत इन 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट | Biparjoy Cyclone Major Updates Gujarat on Alert India and Pakistan Lan | Patrika News
राष्ट्रीय

Biparjoy Cyclone: गुजरात के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ा बिपरजॉय, दिल्ली समेत इन 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Biparjoy Latest Updates: गुजरात में बिपरजॉय के लैंडफॉल के बाद अब रुक-रुक कर बारिश हो रही है। तूफान बिपरजॉय गुजरात में दस्तक देने के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। पढ़े Cyclone Biparjoy के Latest Updates
 

Jun 16, 2023 / 07:07 am

Giriraj Sharma

cyclone_biparjoy.jpg

तूफान बिपरजॉय गुजरात में दस्तक देने के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा

Cyclone Biparjoy Latest Updates: बिपरजॉय तूफान गुरुवार (15 जून) की रात लगभग 11.30 बजे गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट से टकरा गया। तट से टकराने के बाद तूफान की रफ्तार लगातार कम हो रही है। जखाऊ और मांडवी समेत कच्छ और सौराष्ट्र के ज्यादातार हिस्सों में इस वक्त तेज बारिश हो रही है। अब ये तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है- जहां हवा की रफ़्तार 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब है। IMD के अनुसार तूफान के चलते आज और कल गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश होगी। अगले चार दिन तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की सम्भावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि सौराष्ट्र और कच्छ में आज, शुकवार (16 जून) को भारी बारिश जारी रहेगी। इसके मद्देनजर तूफ़ान के लैंडफॉल से पहले ही गुजरात के संवेदनशील इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया। प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र तट से शून्य से 10 किलोमीटर के बीच स्थित लगभग 120 गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया है।

यहां पढ़ें अभी तक के ताजा अपडेट्स –

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/CycloneBiporjoy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


पाकिस्तान में 62 हजार लोग किए गए शिफ्ट

दूसरी ओर पाकिस्तान में भी बेहद जोखिम वाले इलाकों से लगभग 62 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। स्कूलों और सरकारी इमारतों में राहत शिविर बनाए गए हैं, ताकि चक्रवात के कारण बेघर और विस्थापित हुए लोगों को शरण दी जा सके। भारत में इस तूफान का असर गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर पड़ने का असर है। केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें – गुजरात के करीब पहुंचा चक्रवात, हजारों लोग हुए शिफ्ट, जानिए अन्य राज्यों पर क्या होगा असर

 
photo_6075832729343211399_y.jpg


गुजरात के 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट


बिपरजॉय महातूफान को लेकर सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में आज गुरुवार (15 जून) बाढ़ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 74 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया. सेना, नौसेना, एयरफोर्स के अलावा NDRF की 33 टीमें लगाई गई हैं।

गुजरात के मंत्री बोले- नुकसान कम से कम हो इसकी तैयारी

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि 47 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। लोगों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 270 महिलाओं की डिलवरी हो गई है। सभी टीमें सुनिश्चित कर रही हैं कि नुकसान कम से कम हो।गुरवार को गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चक्रवात ‘बिपरजॉय’ पर समीक्षा बैठक के लिए राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र पहुंचे।

https://twitter.com/ANI/status/1669209746229047296?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / Biparjoy Cyclone: गुजरात के बाद अब राजस्थान की ओर बढ़ा बिपरजॉय, दिल्ली समेत इन 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो