25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Biparjoy Cyclone: कुछ घंटें में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात लेगा विकराल रूप, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD का अलर्ट

Biporjoy Latest Update: ‘बिपरजॉय’ चक्रवात का असर दिखना शुरू हो गया है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के अनुसार अगले 4 घंटों में ‘बिपोर्जॉय’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Biporjoy Latest Update

Biporjoy Latest Update

Biporjoy Latest Update: भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे है बिहार सहित देश का कई राज्यों को मानसून की बारिश का इंतजार है। मानसून की बारिश के पहले देश के कई राज्यों को ‘बिपोर्जॉय’ चक्रवाती तूफान का सामना करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तूफानी चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर चेतावनी जारी है। IMD के अनुसार अगले 4 घंटों में ‘बिपोर्जॉय’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने जा रहा है। तूफान के चलते गुजरात में अगले दो दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

पोरबंदर से 500 किलोमीटर दूर

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार रात 2.30 के करीब ‘बिपरजॉय’ 5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रहा था। अभी यह गुजरात के पोरबंदर से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अरब सागर में बना हुआ है। विभाग के अनुसार 15 जून तक इसके कच्छ के तट की ओर पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, इसके तट से टकराने की संभावना कम है। चक्रवात के पोरबंदर से करीब 200-300 किमी और नालिया से 200 किमी की दूरी से गुजरने की संभावना है।

भारतीय तटरक्षक इकाइयां जहाज, विमान और रडार स्टेशन तैयार

आईएमडी के ताजा अपडेट में बताया गया है कि रविवार सुबह 4 बजे चक्रवातीय तूफान पोरबंदर से करीब 510 किमी की दूरी पर था। जैसे यह तट के करीब पहुंचेगा, संकेत चेतावनी बदल जाएगी। मौजूदा पूर्वानुमान की माने तो इसके गुजरात के तट से टकराने की संभावना नहीं है। भारतीय तटरक्षक इकाइयां जहाजों, विमानों और रडार स्टेशनों के माध्यम से मछुआरों को नियमित सलाह भेज रही हैं।

मछुआरों को समुद्र के अंदर न जाने की चेतावनी

मौसम विभाग ने 'बिपरजॉय' के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने को लेकर इंडियन कोस्ट गार्ड ने ने गुजरात, दमन और दीव के तटों पर मछुआरों और नाविकों को अगले 5 दिनों तक समुद्र के अंदर न जाने की चेतावनी जारी की गई है। पिछले एक हफ्ते से, भारतीय तट रक्षक के अधिकारी मछुआरों के साथ नियमित संपर्क मे है।

तेज हवाएं, गरज के साथ बारिश

चक्रवात के कारण गुजरात में अगल दो दिनों के दौरान 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद हवा की रफ्तार तेज हो सकती है और 13-15 जून के दौरान तटीय इलाकों में यह 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

केरल में येलो अलर्ट

तूफान को लेकर केरल के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर सहित केरल के कई जिलों भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। तूफान से पहले एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को पोरबंदर, गिर सोमनाथ और वलसाड के समुद्र तट पर तैनात कर दिया गया है।