राज्य में गुलाब तूफान का असर नहीं मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में अगले 48 घंटे तक कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। कई जिलों में एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है। मौसम में यह बदलाव स्थानीय कारणों से हुआ है। गुलाब तूफान का राज्य में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि कल विभाग ने गुलाब चक्रवात का असर राज्य में दिखने की बात कही थी।
कल बिहार में मौसम का हाल अगर बीते दिन राज्य में मौसम की बात करें तो बिहार की राजधानी पटना में 0.8 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही शेखपुरा में 36.6 मिमी, बोधगया में 20 मिली, जमुई में19.8 मिली और औरंगाबाद में 12.4 मिली की बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही राजधानी पटना कल सबसे अधिक गर्म रही, पटना का तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही खगडिय़ा में 41.2 गया में 33.4 और भागलपुर में तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें