मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों द्वारा डीएम को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद जिले के आधा दर्जन थाना सहित सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बता दें कि सुबह रेल पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। वहीं संग्रहालय का निरीक्षण करने डीएम पहुंचे थे। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गोलबंदी कर संग्रहालय के मुख्य द्वार का घेराव कर दिया।
घंटे भर से अधिक तक घेरा
ग्रामीणों की भीड़ ने करीब घंटे भर से अधिक तक घेरे रखा। लोगों का गुस्सा भांपते हुए डीएम मुख्य द्वार से वापस होकर संग्रहालय के अंदर चले गए। सात थानों की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में मौके पर SDO राजीव कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार समेत अतिरिक्त पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को हटााया और उसके बाद डीएम की गाड़ी को वहां से निकालकर रवाना किया।