उनके बर्थडे पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल है। जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर केक काटकर राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया गया। राजद अध्यक्ष को उनके पुत्र तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, पुत्री डा. मीसा भारती समेत अन्य लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी है।
लालू के जन्मदिन के मौके पर आवासीय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। खुद राबड़ी देवी ने लालू यादव के 75वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण किया। इस दौरान उनके दोनों बेटे तेज प्रताप, तेजस्वी यादव दोनों साथ में मौजूद थे।
इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने पार्टी कार्यालय में लोहिया-कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय का उद्घाटन किया। वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुझे आज खुशी हो रही है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर लोहिया-कर्पूरी जी के सम्मान में पुस्तकालय की यहां पर स्थापना की गई, आज उसका उद्घाटन करने का मौका मिला। लोहिया-कर्पूरी जी देश के और हमारे सम्मानित पुरखे थे। लोग, पार्टी के नेता कार्यकर्ता इस लोहिया-कर्पूरी पुस्तकालय में पढ़ेंगे तो उनका ज्ञान बढ़ेगा।
लालू यादव ने कहा कि इसका लाभ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उन लोगों को भी मिलेगा जो महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अम्बेदकर, डॉ राममनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जेपी, विवेकानंद को पढ़ना चाहते हैं। लालू यादव ने आगे कहा कि अपने जन्मदिन के अवसर पर शुभकामना देता हूं कि बिहार आगे बढ़े। राष्ट्रीय जनता दल के लाखों करोड़ों कार्यकर्ता नेता की मेहनत का ही फल है कि आज RJD नेशनल मैप पर पहुंच गई है। इधर राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद को शुभकामनाएं देने के लिए समर्थकों की भीड़ लगी रही।
यह भी पढ़ें
Bihar: पूर्णिया में पानी भरे गड्ढे में गिरी स्कॉक्पियो, 9 की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने की 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा
यह भी पढ़ें