राष्ट्रीय

Bihar Politics: ‘मैं तेजस्वी यादव…’, RJD नेता ने नए साल के पहले दिन जनता से किए ये वादे, नीतीश सरकार को बताया दिवालिया

Bihar News: साल के पहले दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों के लिए एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वादों की भी जानकारी दी है साथ ही नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है।

पटनाJan 01, 2025 / 06:59 pm

Ashib Khan

Tejashwi Yadav

Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने है। साल के पहले दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के लोगों के लिए एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वादों की भी जानकारी दी है साथ ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी निशाना साधा है। इसके अलावा तेजस्वी ने साल 2025 को बदलाव लाने वाले वर्ष के तौर पर भी रेखांकित किया है। उन्होंने लोगों को नए साल की भी शुभकामनाएं दी है। 

बिहार के लोगों को लिखा पत्र

साल 2025 के पहले दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के लिए एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि मेरे प्रिय बिहार वासियों, सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम सभी नववर्ष 2025 में प्रवेश कर रहे है। मेरा आपसे वादा है कि भविष्य में जब-जब भी बिहार की विकासगाथा का इतिहास पढ़ा जाएगा। साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में याद किया जाएगा जिसने बदलाव एवं नए बिहार के नव निर्माण की नींव रखी। 

‘नीतीश सरकार के पास रोड मैप नहीं है’

पत्र में तेजस्वी यादव ने लिखा कि इस थकी-हारी रुढ़ीवादी नीतीश सरकार के पास अपना कोई नया विजन, विकास का ब्लूप्रिंट अथवा रोड मैप नहीं है। ये सरकार सब हमारे इनोवेटिव आइडियाज फॉर डवलपमेंट, कल्याणकारी योजनाओं और कैंपेन को चुरा उसकी कॉपी करती है। यह दर्शाता है कि रचानात्मक और वैचारिक रूप से यह सरकार कितनी दिवालिया हो चुकी है।

‘बिहार में परिवर्तन की लहर उठी है’

प्रदेश की जनता को लिखे पत्र में तेजस्वी यादव ने लिखा कि बिहार में परिवर्तन की जो लहर उठी है वो अब थमने का नाम नहीं ले रही है। मैं तेजस्वी यादव आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि बिहार को उस मुकाम पर ले जाकर खड़ा किया जाएगा जहां से तरक्की का सूरज और उन्नति का आसमान करीब नजर आएगा।

जनता से किए ये वादे

तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से वादे भी किए हैं। उन्होंने लिखा कि जनता की सरकार आने पर  लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। बेरोजगारी का अंधेरा छटेगा और रोजगार की भोर होगी, नौकरी का सूरज हर घर से उगेगा। माई बहिन माई योजना के रूप में हर महीने 2500 रुपये माता-बहनों को उनके खाते में दिए जाएंगे। दिव्यांगों, विधवा माता-बहनों और बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिलने वाले 400 की जगह 1500 रुपये दिए जाएंगे। आरक्षण के जरिए हर इंसान को बराबरी का हक सम्मान और स्वाभिमान के साथ दिया जाएगा। 

बिना पेपर लीक होगी परीक्षा

तेजस्वी ने लिखा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परीक्षा बिना पेपर लीक होगी, सरकार से जुड़े हर कर्मचारी को उनका वाजिब हक दिलाया जाएगा। स्वास्थ्य और जन सुविधाओं में गुणात्मक परिवर्तन लाया जाएगा। हम बिहार को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में नंवर वन बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज, दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल से मिले CM नीतीश कुमार, जानें वजह

Hindi News / National News / Bihar Politics: ‘मैं तेजस्वी यादव…’, RJD नेता ने नए साल के पहले दिन जनता से किए ये वादे, नीतीश सरकार को बताया दिवालिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.