राष्ट्रीय

Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज, दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल से मिले CM नीतीश कुमार, जानें वजह

Bihar News: दिल्ली से लौटने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान केरल के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे।

पटनाDec 31, 2024 / 04:34 pm

Ashib Khan

Nitish Kumar Arif Mohammed

Bihar Politics: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीति सरगर्मियां तेज है। कयास लगाया जा रहा है एनडीए में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नाराज चल रहे है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली से पटना लौटे है। दिल्ली में सीएम नीतीश ने ना तो पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की और ना ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम दिल्ली में एनडीए के नेताओं से भी मिल सकते है। 

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से मिलने पहुंचे नतीश कुमार

बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद (Arif Mohammed) से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान केरल के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे। CMO की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन में बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ और नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने दोनों को अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया। दरअसल बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद सोमवार को पटना पहुंचे थे। उन्हें 2 जनवरी को पद और गोपनीयता की शपथ पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के न्यायाधीश दिलाएंगे। 

दिल्ली में नहीं हुई मोदी और नड्डा से मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली गए थे। बताया गया कि दिल्ली वे किसी रुटीन चेकअप के लिए पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि नीतीश कुमार पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन इन अटकलों के बीच सीएम नीतीश कुमार की ना मोदी से और ना ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। 

RJD ने साधा निशाना

सीएम नीतीश कुमार की पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात नहीं होने पर आरजेडी ने तंज कसा है। राजद ने कहा कि बीजेपी की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को कोई भाव नहीं दिया गया। राजद ने दावा किया कि आने वाले समय में जेडीयू को बीजेपी तोड़ देगी और नीतीश कुमार को कुर्सी से उतार देगी। वहीं इस बयान पर जेडीयू ने भी पटलवार किया है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि RJD अपनी चिंता करें, उसे नीतीश कुमार और JDU की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नीतीश कुमार ही चेहरा रहने वाले हैं और उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। 

नीतीश कुमार को लेकर सियासी अटकले तेज

कई मौकों पर नीतीश कुमार पाला बदल चुके हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार अटकले तेज हो गई है कि नीतीश कुमार एनडीए छोड़ सकते है। कयास लगाए जा रहे है कि नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज चल रहे है। दरअसल, नीतीश कुमार किस बात से नाराज हो जाए, किस बात को मुद्दा बना ले ये सिर्फ वे ही जानते हैं। हालांकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पहले बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ये सब बेकार की बात है। वहीं RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने भी नीतीश कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं तो निश्चित रूप से हम उनका स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ें

‘दोबारा परीक्षा का सवाल ही नहीं…’, पटना में छात्र आंदोलन पर बोले BPSC मुख्य सचिव और सेक्रेटरी

Hindi News / National News / Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज, दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल से मिले CM नीतीश कुमार, जानें वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.