scriptबेगूसराय गोलीकांडः 30 किमी तक खूनी खेल खेलने वाले संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर, CM बोले- एक-एक चीज की होगी जांच | Bihar Police Released Picture of Four Suspects of Begusarai mass Shooting | Patrika News
राष्ट्रीय

बेगूसराय गोलीकांडः 30 किमी तक खूनी खेल खेलने वाले संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर, CM बोले- एक-एक चीज की होगी जांच

Begusarai Mass Shooting: बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम हुई गोलीबारी मामले में अब पुलिस ने चार संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। एसपी ने संदिग्धों की तस्वीर जारी करते हुए बताया कि इस गोलीबारी में दो नहीं चार अपराधी शामिल थे।

Sep 14, 2022 / 08:26 pm

Prabhanshu Ranjan

begusarai_shooting.jpg

Bihar Police Released Picture of Four Suspects of Begusarai mass Shooting

Begusarai Mass Shooting: बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम हुई अंधाधूध गोलीबारी के 24 घंटे से ज्यादा समय बीत गए। लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई है। लेकिन पुलिस का हमलावरों तक पहुंचना अभी बाकी है। अब बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने चार संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना में दो नहीं चार अपराधी शामिल थे।

बेगूसराय एसपी ने बुधवार को बताया कि अब तक हुई जांच में इस बात के साफ संकेत है कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक बाइक पर सवार दो लोग नहीं बल्कि दो बाइक पर चार लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं, जो सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी से मिले फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से चार संदिग्धों की तस्वीर निकाली गई है। जिन्हें पकड़ने में पुलिस का सहयोग करने की अपील जनता से की गई है।

https://twitter.com/hashtag/begusaraifiring?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


इससे पहले इस अंधाधुंध फायरिंग के मामले में अब तक हुई जांच के बाद सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं पांच संदिग्ध लोगों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर, पूरे मामले की जांच के लिए चार टीम बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फुटेज से कई तस्वीर निकाली गई हैं, जिन्हे आसपास के जिलों में भी पहचान के लिए भेजा गया है। वारदात को अंजाम देने वाले सभी युवा प्रतीत हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें – बेगूसराय में बदमाशों का खूनी तांडव, 30 KM कर अंधाधुंध फायरिंग, 11 घायल, 1 की मौत


एसपी ने आगे कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है तथा जिला के बॉर्डर को भी सील कर जांच की जा रही है। इधर, घटना के दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम के भी स्थानों की जांच की गई जिसमे लापरवाही पाई गई। कर्तव्यहीनता के आरोप में गश्त टीम के प्रमुखों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा हाल के दिनों में जेल से छूटे लोगों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – बेगूसराय गोलीकांड के बाद गिरिराज सिंह ने कहा- सत्ता के लालच में CM नीतीश ने राज्य को बनाया जंगलराज


इधर इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। नीतीश कुमार ने कहा कि एक-एक चीज की जांच की जा रही है। हमने पुलिस अधिकारियों को सचेत किया है। बता दें कि मंगलवार शाम बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक पर सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 11 लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Hindi News / National News / बेगूसराय गोलीकांडः 30 किमी तक खूनी खेल खेलने वाले संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर, CM बोले- एक-एक चीज की होगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो