राष्ट्रीय

राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार शाम को सीएम नीतीश कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को लेकर पूर्वव केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार को राज्य की जनता की चिंता नहीं है।

Sep 06, 2022 / 12:15 pm

Archana Keshri

Former Union Minister RCP Singh lashed out at Nitish Kumar’s meeting with Rahul Gandhi

विपक्ष एकता को मजबूत करने को लेकर बिहार के CM नीतीश कुमार मुहिम पर दिल्ली गए हैं। उन्होंनें आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की। नीतीश कुमार राजधानी में एनसीपी चीफ शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नेता डी राजा और इंडियन नैशनल लोकदल (INLD) नेता ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं इससे पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर कभी नीतीश कुमार का दाहिना हाथ माने जाने वाले आरसीपी सिंह ने उन पर एक बार फिर तंज कसा है।
 


पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार ने अपनी पहचान खो दी है। अब उम्र का असर होने लगा है। उस कांग्रेस से हाथ मिलाने गए हैं जिन्‍होंने जेपी पर लाठी चलवाई थी। नीतीश कुमार किसके प्रोडक्ट हैं, जेपी के. उस जेपी आंदोलन की, जिस पर इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने लाठियां बरसाई थी। आज उन्हीं के पास जाकर अपनी रात गुजार रहे हैं। उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। यह सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार यह सब किसके इशारे पर कर रहे हैं।”
 


नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा, “बिहार के विकास के लिए जनता ने वोट दिया था। वो दिल्ली में घुम रहे हैं। बारिश हुई नहीं है, बिहार में सुखाड़ है, किसान परेशान है और ये (नीतीश कुमार) दिल्ली में विपक्षी एकता में लगे है। ये विपक्षी एकता कभी नहीं हो सकती है।” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है। उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है।”
 


बता दें, नीतीश कुमार ने पिछले महीने ही बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बनाई है। वो इसके बाद से बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं। हाल ही में उन्होंने पटना में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेता लगातार उन्हें विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का चेहरा बता रही है। इसे लेकर नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा, “सभी विपक्षी पार्टियां इकट्ठी हो तो बेहतर है। ना मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा है, ना कोई दावा।”

यह भी पढ़ें

गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- अकेले कभी नहीं लड़े चुनाव और चले नरेन्द्र मोदी को हराने

Hindi News / National News / राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.