पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार ने अपनी पहचान खो दी है। अब उम्र का असर होने लगा है। उस कांग्रेस से हाथ मिलाने गए हैं जिन्होंने जेपी पर लाठी चलवाई थी। नीतीश कुमार किसके प्रोडक्ट हैं, जेपी के. उस जेपी आंदोलन की, जिस पर इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस ने लाठियां बरसाई थी। आज उन्हीं के पास जाकर अपनी रात गुजार रहे हैं। उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। यह सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार यह सब किसके इशारे पर कर रहे हैं।”
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा, “बिहार के विकास के लिए जनता ने वोट दिया था। वो दिल्ली में घुम रहे हैं। बारिश हुई नहीं है, बिहार में सुखाड़ है, किसान परेशान है और ये (नीतीश कुमार) दिल्ली में विपक्षी एकता में लगे है। ये विपक्षी एकता कभी नहीं हो सकती है।” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है। उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है।”
बता दें, नीतीश कुमार ने पिछले महीने ही बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बनाई है। वो इसके बाद से बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुट गए हैं। हाल ही में उन्होंने पटना में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेता लगातार उन्हें विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का चेहरा बता रही है। इसे लेकर नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा, “सभी विपक्षी पार्टियां इकट्ठी हो तो बेहतर है। ना मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा है, ना कोई दावा।”