scriptBihar: जीजा को साली से हुआ प्यार, सास निकली असली कलाकार, समधी के साथ हुई फरार, फिर घरवाली के साथ जो हुआ… | Bihar News Ajab Gajab Love Story jija sali love saas sasur ran women criime news weird | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: जीजा को साली से हुआ प्यार, सास निकली असली कलाकार, समधी के साथ हुई फरार, फिर घरवाली के साथ जो हुआ…

Bihar News Ajab Gajab: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार की अनोखी दो कहानियां सुर्खियों में हैं। यहां एक जीजा अपनी साली को लेकर भाग निकला तो, वहीं लड़की मां उसके ससुर के साथ भाग गई।

नई दिल्लीJun 28, 2024 / 09:46 am

Akash Sharma

bihar news

बिहार में सुधा अपने बच्चे के साथ बॉक्स में जीजा और साली।

Bihar News Ajab Gajab Love Story: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसे सुनकर हर कोई हैरान है। आपने प्रेम प्रसंग में भागकर शादी के तो कई किस्से सुने होंगे, लेकिन भागने की ये घटना थोड़ी अलग है। दरअसल, मुजफ्फरपुर में सकरा थाना इलाके की रहने वाली एक विवाहिता का पति उसकी बहन यानि अपनी साली को लेकर फरार हो गया। इसके साथ ही उसकी मां अपने समधी यानी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई।

दर-दर भटक रही घरवाली

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना इलाके के फरीदपुर की रहने वाली सुधा न्याय के लिए अपने एक मासूम बच्ची के साथ दर-दर भटक रही है। दरअसल, सुधा की शादी तीन साल पहले भगवानपुर के रहने वाले बिराजी भगत के बेटे छोटू के साथ हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2024 आते ही सबकुछ बदल गया। जनवरी में सुधा के पति सोनू अपनी 12 साल की साली से फोन पर बात करने लगा। यहीं से उनका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 

जीजा-साली और सास-समधी की अनोखी प्रेम कहानी

जीजा-साली का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद सुधा की मां फूलकुमारी देवी ने अपनी बड़ी बेटी के सुहाग से छोटी बेटी की शादी करा दी और दोनों को दिल्ली भगा दिया। फिर उसकी मां दोनों को ढूंढने के बहाने से सुधा के ससुर बिराजी भगत के साथ दिल्ली चली गई और वहीं रहने लगी। मामले में सुधा के पति छोटू ने फोन पर बताया कि उसकी सास ने ही जबरन छोटी बेटी से सकरा में मंदिर में शादी कराई थी। छोटू ने बातचीत के दौरान बताया कि जब से साली से शादी हुई है। उसके बाद से छोटू कुमार अपनी सास फूल कुमारी देवी और उसके पिता बिराजी भगत दोनों लोगों से बातचीत नहीं हुई है। अब सुधा अपनी एक साल की बेटी के साथ थाने के चक्कर काट रही है। बता दें कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Hindi News/ National News / Bihar: जीजा को साली से हुआ प्यार, सास निकली असली कलाकार, समधी के साथ हुई फरार, फिर घरवाली के साथ जो हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो