scriptबिहार के पटना से 2 आतंकी गिरफ्तार, चला रहे थे आतंक की फैक्ट्री, PFI और SDPI के लिए देते थे ट्रेनिंग | Bihar News: 2 terrorists arrested in Patna on IB alert, used to give terrorist training for Popular Front of India (PFI) and Social Democratic Party of India (SDPI) | Patrika News
नई दिल्ली

बिहार के पटना से 2 आतंकी गिरफ्तार, चला रहे थे आतंक की फैक्ट्री, PFI और SDPI के लिए देते थे ट्रेनिंग

पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। दोनों भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने और मुगलों का राज फिर से स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे थे। इनका मुख्य उद्देश्य हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काना था।

नई दिल्लीJul 14, 2022 / 11:18 am

Archana Keshri

2 terrorists arrested in Patna on IB alert, used to give terrorist training for PFI and SDPI

2 terrorists arrested in Patna on IB alert, used to give terrorist training for PFI and SDPI

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आंतकी देश विरोधी गतिविधि और एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे। पकड़े गए आतंकियों में झारखंड पुलिस का रिटायर्ड सब-इंस्पेकटर मोहम्मद जलालुद्दीन है जबकि दूसरा गांधी मैदा ब्लास्ट केस में आरोपी मंजर का सगा भाई अतहर परवेज है। पुलिस के अनुसार दोनों आतंकवादियों के तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े हैं।
पुलिस का कहना है कि इनके कब्जे से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि दोनों आतंकी वर्ष 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने और मुगलों का राज फिर से स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे थे। इनके तार कई देशों से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है और कहा जा रहा है कि पाकिस्तान समेत कई देश से फंडिंग भी होती थी। पुलिस ने बताया है कि यह दोनों संदिग्ध आतंकवादी पिछले कुछ समय से पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में आतंक की ट्रेनिंग दे रहे थे।
https://twitter.com/ANI/status/1547240403274854400?ref_src=twsrc%5Etfw
बताया जा रहा है कि ये दोनों देश के कई हिस्सों में घूम-घूम कर शिक्षित और गुमराह युवकों को आतंकी प्रशिक्षण देने का काम किया करते थे। ये दोनों मार्शल आर्ट के नाम पर हथियार चलाने का ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे। पुलिस का मानना है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में इनके द्वारा आतंकी मुहिम चलाई जा रही थी। इनका मुख्य उद्देश्य हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काना था।

यह भी पढ़ें

ओडिशा ने स्कूलों में पत्रकारों की एंट्री पर लगाया बैन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा – ‘पत्रकारों के स्कूलों में जाने पर रोक लगाना गलत’

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को 6 और 7 जुलाई को जानकारी मिली कि फुलवारी शरीफ इलाके में मोहम्मद जलालुद्दीन के मकान स्थित PFI और SDPI के कार्यालय में मार्शल आर्ट और शारीरिक शिक्षा के नाम पर देश विरोधी अस्त्र-शस्त्रों की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ धार्मिक उन्माद फैलाने जैसी गतिविधियां हो रही हैं और आतंकी मॉड्यूल संचालित किया जा रहा है। जिसके बाद 11 जुलाई को नया टोला इलाके में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार किया। बिहार से आतंकियों के दबोचे जाने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में कई और खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव की अच्छी सेहत की कामना करने पहुंचे मथुरा, यूपी पुलिस ने दर्शन करने से रोका

Hindi News / New Delhi / बिहार के पटना से 2 आतंकी गिरफ्तार, चला रहे थे आतंक की फैक्ट्री, PFI और SDPI के लिए देते थे ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो