रामनवमी जुलूस के साथ-साथ क्राइम पर उठाए सवाल-
‘बिहार में का बा’ सीजन-2 गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर बिहार सरकार पर तंज कसते कहा, ‘रामनवमी के जुलूस में पथराव जारी है, चाचा-भतीजा के चक्की में पिसा रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा…,चोरी ,धोखा ,अपहरण ,हिंसा की महक है ,अपना भाई का दाम है ,आवाज है जंगलराज का। मामा के कदमों में है, भतीजे के चार ठिकाने, मरता हूँ झपरा, जरत नालंदा , जारे सासाराम बा… का बा.. बिहार में का बा…”
कुमार विश्वास ने नेहा सिंह राठौर का बढ़ाया हौसला
नेहा सिंह राठौर के इस लोकगीत पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘राजा अंधा हो जाए, सेवा कारोबार बन जाए, तो सच्चाई दिखाने का स्तंभ, छवि संभल जाए तो सरकार कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, सत्ता और सत्ताधारियों का यह ‘प्रभावी’ कवियों और लोक-गायकों का कर्तव्य है कि वे जनता की चिंताओं को हमेशा पूरी निडरता और साहस के साथ उठाते रहें… जीते रहो नेहा’
यूपी में का बा के जरिए योगी पर साधा था निशाना
इससे पहले ‘यूपी में का बा’ गाने को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सुर्खियों के साथ-साथ विवादों में आई थी। इस गीत के जरिए उन्होंने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार को कई मुद्दों पर घेरा था। नेहा के गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन यूपी और केंद्र में बीजेपी सरकारों का समर्थन करते हुए एक गाना लेकर आए थे।
बेरोजगारी और बढ़ते अपराध पर भी कसा तंज
नेहा ने गुरुवार रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना लेटेस्ट गाना अपलोड किया। गाने के जरिए नेहा ने सासाराम और नालंदा जिलों में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की ओर इशारा किया। नेहा ने गाने के जरिए बेरोजगारी, बढ़ते अपराध के मामलों और कई मुद्दों पर राज्य सरकार के ‘लापरवाही’ रवैये के अलावा बिहार में कई स्थानों पर हुई शराब त्रासदियों पर भी प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें – Video: क्या है नेहा सिंह राठौर का फ्यूचर प्लान, राजनीति या लोकगीत?