राष्ट्रीय

Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 2500 रुपये, माई बहन मान योजना करेंगे शुरू’, बिहार में इस नेता ने किया दावा

Mai Behan Maan Yojana: तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई बहन मान योजना योजना शुरू करेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रुपये देंगे।

पटनाDec 15, 2024 / 03:18 pm

Ashib Khan

tejashwi yadav

Bihar Election 2025: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने है। इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई बहन मान योजना योजना (MBMY) शुरू करेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रुपये देंगे। RJD नेता ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनेत ही एक महीने में इस योजना की शुरुआत करेंगे। हम हर माता बहनों से कहेंगे कि हमें आशीर्वाद दें, अब आपकी सारी परेशानी तेजस्वी यदाव की परेशानी होगी। बता दें कि तेजस्वी यादव की यह घोषणा विभिन्न राज्यों में शुरू की जा रही चुनाव पूर्व कल्याणकारी योजनाओं की लहर के अनुरूप है।

चिराग पासवान ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने RJD नेता तेजस्वी यादव द्वारा माई बहन मान योजना (Mai Behan Maan Yojana) की घोषणा पर कहा अब तक किसकी सरकार थी? 90 के दशक को याद कीजिए, इनके ही परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री था। उस समय इन्हें न माई याद आई, न बहन। उस समय इन्हें सिर्फ अपना MY समीकरण याद आया, जिसमें ये लोग जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटते थे। ये लोग आज जिस बहन की बात कर रहे हैं, उसी को गाली देते हैं। मेरे ही परिवार में मेरी ही मां-बहन को इनकी पार्टी के लोगों ने गाली दी, ये उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहे हैं, जो हमारी NDA सरकारों ने अलग-अलग राज्यों में लागू की हैं। सत्ता से बाहर होते ही इनकी भाषा बदल जाती है। अब इन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद आया। जब केंद्र में इनकी सरकार और इनके मंत्री थे, तब इन्हें ये क्यों याद नहीं आया?

बिहार की जनता यह जानती है-सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा बिहार की जनता ने लालू प्रसाद जी के 15 साल देखे हैं। कैसे उन्होंने लोगों को लूटा, 950 करोड़ का चारा घोटाला किया। नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाने का काम किया, बिहार की जनता यह जानती है। बिहार की जनता किसी भी हालत में लालू प्रसाद के परिवार को बिहार की सत्ता नहीं देगी।
यह भी पढ़ें

PM Modi Speech: लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर किस नेता ने क्या-क्या कहा, जानें

Hindi News / National News / Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 2500 रुपये, माई बहन मान योजना करेंगे शुरू’, बिहार में इस नेता ने किया दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.