तेबहुमत साबित करने से पहले मास्टर स्ट्रोक
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि लक्ष्य सेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का भी लक्ष्य गरीब कल्याण ही है। तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए सम्राट ने कहा कि लोग कहते थे कि वह 10 लाख नौकरी देंगे, हमने तो 94 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट सेट किया है।
जदयू और भाजपा के पास पूर्ण बहुमत
सम्राट चौधरी ने फ्लोर टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि जदयू और भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। इसके अलावा तीसरी पार्टी के तौर पर जीतन राम मांझी का समर्थन मिला हुआ है। उन्होंने दावा किया है कि तीनों पार्टी को मिलाकर सदन में 128 विधायक हो गए है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि इसमें कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा तो खुद सोचिए वे लोग अपने विधायक को हैदराबाद घूमा रहे हैं।