राष्ट्रीय

Bihar Crime: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाश ने सिर में मारी गोली, दूसरा चाकू से करता रहा हमला

Patna BJP Leader Murder: BJP नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बीजेपी लीडर श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है।

पटनाSep 09, 2024 / 09:29 am

Akash Sharma

BJP Leader Shot dead in Patna city

Patna BJP Leader Murder: पटना में सुबह-सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। BJP नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आज यानी सोमावार, 09 सितंबर की सुबह फायरिंग से पटना सिटी गूंज उठी। पटना सिटी के मंगल तालाब के पास मनोज कमलिया गेट की घटना है। मृतक की पहचान बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है।

सिर में मारी गोली, चाकू से ताबड़तोड़ हमला

अज्ञात अपराधियों ने BJP नेता के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा कि श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा बीजेपी चौक मंडल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। घटना आज सुबह 4 बजे के आसपास की है। श्याम सुंदर मनोज कमलिया गेट के पास पहुंचे ही थे।
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 6 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति हैं जिनका नाम मुन्ना शर्मा है उनकी अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

Hindi News / National News / Bihar Crime: BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाश ने सिर में मारी गोली, दूसरा चाकू से करता रहा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.