राष्ट्रीय

कांस्टेबल ने महिला सिपाही का बनाया वीडियो, फिर की मारपीट, थाने में मामला दर्ज

Bihar Crime: आरोपी ने महिला कांस्टेबल और उसकी सहेली का वीडियो बनाया और जब उसने विरोध किया तो उसने सार्वजनिक रूप से उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पटनाJan 01, 2025 / 03:39 pm

Anish Shekhar

बिहार के भागलपुर में एक महिला कांस्टेबल ने अपने साथी कांस्टेबल पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है। कथित घटना 29 दिसंबर को हुई जब पीड़िता अपनी सहेली के साथ थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सूर्यदेव पासवान ने उनका वीडियो बनाया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। उसने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।

झगड़े के दौरान लगी चोटें

महिला कांस्टेबल ने घटना की सूचना सिटी एसपी डॉ. के रामदास को दी। उसे पहले तिलकामांझी थाने भेजा गया और बाद में महिला थाने भेजा गया, जहां उसने औपचारिक रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पासवान ने आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें “सुनियोजित साजिश” बताया। उन्होंने दावा किया कि बीच-बचाव करने की कोशिश करते समय उन पर हमला किया गया और झगड़े के दौरान लगी चोटों के लिए उन्होंने सदर अस्पताल में इलाज कराया।

बना रहा था वीडियो

शिकायत के अनुसार, पीड़िता बरारी फेरी रोड निवासी सचिन कुमार के साथ सैंडिस कंपाउंड में थी, जब पासवान ने उनका वीडियो बनाना शुरू किया। विरोध करने पर कांस्टेबल ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की, सचिन पर शारीरिक हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, जिससे पीड़िता और उसका दोस्त भागने में सफल हो गए। सचिन, जो पहले पीड़िता के थाने में निजी ड्राइवर के तौर पर काम करता था, कथित तौर पर कांस्टेबल से उसकी नजदीकी के कारण विभागीय आपत्तियों का सामना कर रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पासवान की हरकतें उनकी दोस्ती को नापसंद करने की वजह से हुई, जिसके कारण तीखी नोकझोंक हुई जो हिंसक हो गई।

Hindi News / National News / कांस्टेबल ने महिला सिपाही का बनाया वीडियो, फिर की मारपीट, थाने में मामला दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.