छपरा में नहर में गिरी अनियंत्रित स्कॉर्पियो
छपरा के मशरक थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की जान किसी तरह से बचा लिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची मसरख थाना पुलिस ने शव को गहरे पानी में डूबे स्क्रारपियो से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान दिनेश सिंह, लालबाबू साह, सुधीर कुमार, सूरज कुमार के रूप में की गई है। ये सभी लोग गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक और मृतक की पहचान रामचंद्र साह के रूप में की गई है। ये मशरक के रहने वाले थे। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।